सोमवार, 24 मई 2010

आखिर कब तक एसा होगा

आखिर कब बदलेगी ये सोच, आज भी आजादी के 62 साल बाद भी, खुल कर जीने का अधिकार कहा हे, आज भी बस्तियों की बस्तिया जलायी जाती हे, खुले आम इज्जत से खेला जाता हे, आज भी वह आपनी शादी को अपने ढंग से नहीं कर सकता हें, आज भी कहीं कहीं उसे चोपाल से दूर बिठाया जाता हें अधिकार नहीं हें उसे गाव के भीच मंदिर में सबके साथ जाने का ... आखिर कब तक... कोन जिम्मेदार हें इन सबका,
उदयपुर सबकी शान, राजस्थान की पहचान... इसी उदयपुर में कानोड़ जिले के अरनिया गाव में कुछ लोगो ने एक दलित परिवार की शादी में घोड़े पर बारात नहीं निकलने पर नतीजे आच्छे नहीं होगे व भुगतना पड़ेगा एसी धमकी दी तो उस मेघवाल परिवार को पुलिस की शरण में जाना पड़ा, ये किस्सा केवल उदयपुर का नहीं हें, उत्तर प्रदेश, हो या बिहार, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, सब जगह कभी न कभी दलित को किसी न किसी बहाने सताया जाता हें, आखिर इन सब के पिच्छे काफी जायदा मात्र में खुद वह दलित जिम्मेदार हें वह खुद अपने दलित समाज से आगे बढना नहीं चाहता हें, उसे अपने आपको दलित कहलाने में मजा आता हें, दलित होने के नाम पर सुविधा मांगता हें, अपने दलित समाज में लड़की का विवाह यह कहते नहीं करता हें की वह हमसे निचा हें, अरे तुम खुद आपस में एक दुसरे को छोटा बड़ा समझते हो फिर दुसरो को कहते हो, वह तुम्हरे साथ अत्याचार कर रहा हें, तुम खुद भी अपने दलित समाज में एक दुसरे पर अत्याचार कर रहे हो, पहले अपने आपको बदलो, तुम को तो बाहर दुसरो में शामिल होने में शर्म आती हें, तुमको आपसे में आज भी दलित बस्ती बना कर रहने की आदत हें, अपने समाज से बाहर संबंद नहीं बनाते हो , यदि आपका लड़का किसी उच्च जाति में विवाह कर लेता हें तो आप उसे जात बाहर कर देते हो, यदि आपकी लड़की किसी दूसरी जाति में विवाह करती ये तो आप उससे रिश्ता खत्म कर लेते हो, अरे बेटी को गले लगाओ , बेटे बहु का स्वागत करो, अरे जब आपको इतनी सुविधा मिल रही हें तो आप अपने बेटे / बेटी को अच्छी शिक्षा क्यों नहीं देते हो, और जब आपकी सरकारी नोकरी लग जाती हें , उचे पद पर बेठ जाते हो तब क्यों आर्क्सन की मांग करते हो, तब तुम क्यों नहीं सविधान में संशोधन की मांग करते हो, अब मुझे कुछ नहीं चाहिए में दलित नहीं हूँ, दलित का मतलब गरीबी हें जाति नहीं हें , मगर तुमने तो दलित का मतलब जाति को बना लिया हें , अपने आपको ताकतवर बनाओ देखो कोई तुमको दलित नहीं कहेगा, आपस में पहले एक हो जाओ ---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें